ENGvsPAK:Inzamam-ul-Haq has slammed the Pak batsmen for their defensive approach | Oneindia Sports

2020-08-15 299

Former captain Inzamam-ul-Haq has slammed the Pakistan batsmen for their defensive approach against England in the ongoing Test series, saying they are scared of playing their shots.

इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी पाकिस्तानी बल्लेबाजी की हवा निकल गई, तो पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने अपनी टीम के बल्लेबाजों को डरपोक करार दिया है. पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में रक्षात्मक रवैये के लिये अपने बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा कि वे शॉट्स खेलने से डरते हैं. इंजमाम ने कहा कि इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हराने के लिये पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आक्रामक क्रिकेट खेलनी होगी।

#ENGvsPAK #Inzamam-ul-Haq #PakistaniBatsmen